बच्चों को बिना प्रोटेक्टर की मदद की कोण बनाना कैसे सिखाएं- One Minut Classroom

क्या आप सोच सकते हैं कि हम बच्चों को बिना प्रोटेक्टर या चाँदे की मदद के अपने हाथ से ही डिग्री कैसे सिखा सकते हैं। तो चलिए आज 1 मिनट में यही जानेने की कोशिश करते हैं। 

अपने लेफ्ट हैंड (बाएँ हाथ) की हथेली को पूरा फैलाकर ध्यान से देखिये। आपको 0 डिग्री से लेकर 90 डिग्री तक के कोण (Angles) आसानी से दिखाई देने लगेंगे। आप अपने हाथ की पांचों उंगलियों की मदद से 5 एंगल्स-0 डिग्री, 30 डिग्री, 45 डिग्री, 60 डिग्री और 90 डिग्री आसानी से बना सकते हैं। 

तो बस अब आप अपने बच्चों को आसानी से बिना प्रोटेक्टर की मदद के ही एंगल्स का जनरल आईडिया दे सकते हैं। अपने हाथ की मदद से एंगल्स को जानने के बाद बच्चे इसे प्रोटेक्टर से आसानी से बना सकेंगे, क्योंकि जो पढ़ाई बच्चों की डेली लाइफ से जुड़ी होती है या जिसे वह देखकर, छूकर महसूस कर सकते हैं उसे वह ज्यादा अच्छे से पढ़ सकते हैं।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3JrQEbo