नीमच। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा पटवारी हल्का नम्बर-9 जयसिहंपुरा के पटवारी संतोष चौबे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। पटवारी हल्का नम्बर 9 जयसिहंपुरा का अतिरिक्त प्रभार पटवारी श्री लोकेश मोड को सौंपा गया है।
पटवारी संतोष चौबे को लोकायुक्त पुलिस ने 1 दिन पहले जयसिंहपुरा गांव के एक किसान से 30,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लोकायुक्त पुलिस द्वारा पटवारी संतोष चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार के आरोप में FIR दर्ज हो जाने के कारण कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया था कि जमीन का सीमांकन एवं पावती बनाने के बदले किसान से ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। प्राथमिक जांच में किसान की शिकायत सही पाए जाने पर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया गया था। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3miqfmt
Social Plugin