जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की मध्यप्रदेश के लिपिक संवर्ग कर्मचारियों की वेतन विसंगति की मांग विगत कई वर्षों से लंबित है, सरकारों द्वारा कमेटी का झुनझुना दिखाकर हमेशा उन्हें ठगा गया है।
अविभाजित मध्यप्रदेश जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य भी आता था, तब से लिपिक संवर्ग वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ रहा है। लिपिकों के संघर्ष पर छत्तीसगढ राज्य ने तो बाबुओं की वेतन विसंगति दूर कर दी किन्तु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारी कल्याण समिति का गठन कर वेतन विसंगति के मामले को अटकाने का रास्ता खोज लिया जाता रहा है। इस बार भी लिपकों को कमेटी का झुनझुना पकडा दिया गया है। जिससे वह अपने आपकों ठगा सा महसूस कर हैं।
संघ के मिर्जा मंसूर बेग , यू एएस करौसिया , मनोज राय , विनोद पोद्दार , सुनील सेठी , सुनील कोरी , नेरेन्द्र शुक्ला , रूद्र परिहार , अमित नामदेव , सुधीर खरे , ब्रजेश ठाकुर , नितिन श्रृंगी , राकेश सुनमोरिया , सुरेन्द्र श्रीवास्तव , राजेश गुर्जर , आशीष सक्सेना , तपन मोदी , राजेन्द्र श्रीवास्तव , धीरज कुरील , मिलन्द बरकडे , ए . आई . मंसूरी मनीष शुक्ला , मनीष लोहिया , मनोज सेन , श्यामनारायण तिवारी , नितिन शर्मा , मो ० तारिख , धीरेन्द्र सोनी , महेश कोरी , संतोष तिवारी , प्रियांशु शुक्ला , आदि ने माननीय मुख्यमंत्री म.प्र . शासन को ई - मेल के माध्यम से पत्र भेजकर मांग की है कि रमेशचन्द्र शर्मा कमेटी की अनुशंसायें शीघ्र लागू कर वर्षों से चली आ रही लिपिकों की वेतन विसंगति दूर क जावे। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3mtDctJ
Social Plugin