ई-सेवापुस्तिका अपडेट न करने वाले प्राचार्यों पर कार्यवाही की माँग- MP karmchari news

जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (शिक्षक अध्यापक प्रकोष्ठ) जबलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा विगत 6 माहों से आदेश पर आदेश जारी कर समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक लोक सेवकों की ई-सेवापुस्तिका अपग्रेड किये जाने के निर्देश जारी कर दिनांक 04.12.2021 तक समय 12:00 बजे तक समय सीमा निर्धारित की थी। 

इसके बाद भी जिले के अनेकों प्राचार्यों द्वारा आज दिनांक तक अपने अधिनस्त लोक सेवकों की ई-सेवापुस्तिका का अपग्रडेशन कार्य सम्पन्न नहीं किया गया। जिससे भविष्य में होने वाली पदोन्नति में उनकी अर्जित की गई योग्यता को जोडा जा सके। प्राचार्यों द्वारा आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए ई-सेवापुस्तिका का समय सीमा में अद्यतन न किये जाने से वर्षों से ई-सेवापुस्तिका अपग्रडेशन का इंतजार कर रहे लोक सेवकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। 

क्यों वर्ष में एक बार ही ई-सेवापुस्तिका अनलॉक की जाती है जिसमें कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पारिवारिक जानकारी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, आयकर नम्बर, शैक्षणिक योग्याता, व्यवसायिक योग्यता, नामिनेशन आदि जुडवा सकता है, ताकि लोक सेवकों को भविष्य में मिलने वाले लाभ समय पर सकें। 

संघ के मुकेश सिंह , मनीष चौबे , आनंद रैकवार , नितिन अग्रवाल , गगन चौबे , श्याम नारायण तिवारी , मनीष लोहिया , राकेश दुबे , प्रणव साहू , गणेश उपाध्याय , राकेश पाण्डेय , सुदेश पाण्डेय , मनीष शुक्ला , विजय कोष्टी , धीरेन्द्र सोनी , मो.तारिक , विष्णु पाण्डेय , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , अभिषेक मिश्रा , अब्दुल्ला चिस्ती , संतोष तिवारी , महेश कोरी , विनय नामदेव , पवन ताम्रकार , प्रियांशु शुक्ला , आशीष जैन , ब्रजेश गोस्वामी आदि आयुक्त , लोक शिक्षण , म.प्र . भोपाल को ई - मेल भेजकर मांग की है कि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक लोक सेवकों की ई - सेवापुस्तिका अपग्रेड न करने वाले प्राचार्यों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3FhyXIP