कहा जाता है कि सुबह के समय कसरत करने से सारे दिन स्फूर्ति बनी रहती है, परंतु कुछ लोग शाम को ऑफिस खत्म करने के बाद वर्कआउट करना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों की फिटनेस भी काफी अच्छी रहती है और प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस भी मिलती है। आइए जानते हैं शाम के समय वर्कआउट करने के कितने फायदे हैं।
शाम को जिम जाने के फायदे
बॉडी को वार्मअप नहीं करना पड़ता, बॉडी पहले से ही वार्म रहती है।
रात को अच्छी नींद आती है क्योंकि शाम को शरीर की कसरत हो जाती है।
दिन भर का तनाव कम हो जाता है।
स्ट्रेस दूर हो जाने के कारण अच्छी नींद आती है।
सुबह ऑफिस का शेड्यूल खराब नहीं होता।
शाम को बॉडी की जरूरत के हिसाब से वर्कआउट करने का समय मिल जाता है।
दिन भर का फ्रस्ट्रेशन निकाल सकते हैं, फ्रस्ट्रेशन के कारण सेहत बन जाएगी।
शाम को वर्कआउट करने के कुछ सामान्य नियम
ध्यान रखें शाम की बात हो रही है रात कि नहीं।
खाना खाने के बाद वर्कआउट नहीं करते।
वर्कआउट करने से पहले प्रोटीन शेक ले सकते हैं।
वर्कआउट करने के बाद कम से कम 1 घंटे तक सोना नहीं चाहिए।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3yWbZEI
Social Plugin