अल्बर्ट आइंस्टीन कंघी क्यों नहीं करते थे, जबकि सेविंग करते थे- GK in Hindi

दुनिया के महान वैज्ञानिक और फादर ऑफ फिजिक्स अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम आते ही अपन सभी की आंखों में एक ऐसे व्यक्ति का चित्र को वर्कर आता है, जिसने सूट पहना हुआ है, शेविंग बनाई हुई है लेकिन बाल बिखरे हुए हैं। सवाल यह है कि अल्बर्ट आइंस्टीन बालों में कंघी क्यों नहीं करते थे। क्या बालों को बिखरा हुआ छोड़कर वह खुद को अत्यधिक व्यस्त प्रदर्शित करने की कोशिश करते थे। आइए पता लगाते हैं:- 

अल्बर्ट आइंस्टीन की कुछ खास बातें- motivational for students 

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में हुआ था। 
Albert Einstein स्कूल में काफी कमजोर विद्यार्थी थे। 
अल्बर्ट आइंस्टीन अपने कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम भी पास नहीं कर पाए थे। 
अल्बर्ट आइंस्टीन कभी मोजे नहीं पहनते थे। जबकि उन दिनों बिना मोजे के जूते पहनना असभ्यता का प्रतीक माना जाता था। 
अल्बर्ट आइंस्टीन की याददाश्त बहुत खराब थी। वह कई बार लोगों के नाम, फोन नंबर यहां तक कि आज की तारीख भी भूल जाते हैं। 
ज्यूरिख यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नियुक्ति मिलते ही लोगों ने उन्हें महान वैज्ञानिक मानना शुरू कर दिया था। 
अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी जिंदगी में कोई प्रयोग नहीं किया। वह जो सिद्धांत लिखते थे, उनके स्टूडेंट उसके आधार पर प्रयोग करके उसे सही साबित कर देते थे। 

कुल मिलाकर बात यह है कि अल्बर्ट आइंस्टीन भुलक्कड़ और अपने प्रति आलसी इंसान थे। सूट पहनना अनिवार्य था इसलिए सूट पहन लेते थे। जूतों के साथ मोजे पहनने में समय और परिश्रम लगता है, शायद इसलिए मोजे नहीं पहनते थे। शेविंग तो करते थे परंतु शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते थे। शायद यही कारण रहा होगा कि वह अपने बालों पर कंघी नहीं करते थे, क्योंकि अल्बर्ट आइंस्टीन के लिए कंघी करना, ब्रह्मांड के किसी नए रहस्य का पता लगाने से ज्यादा मुश्किल होता होगा।

दुनिया में ऐसे कई सफल लोग हैं जिन्हें जूतों की लेस बांधना, टाई बांधना और बालों को सही तरीके से संवारना काफी मुश्किल काम लगता है। (इसी प्रकार की मजेदार जानकारियों के लिए जनरल नॉलेज पर क्लिक करें) Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3Exc4QD