इटवा तहसील क्षेत्र में घारी में आग लग जाने से तीन भैंसों की जल कर मौत

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

इटवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा पचमोहनी के टोला मुडिला में बुधवार रात घारी में आज्ञात कारणों से आग लग जाने पर तीन भैंस जल कर मर गयीं।

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पचमोहनी के टोला मुडिला निवासी कमलावती पत्नी स्व. पुदुन ने अपने जीवकोपार्जन के लिए तीन भैंस पाल रखी थी। बुधवार रात आठ बजे के लगभग आज्ञात कारणों से घारी में आग लग गयी। जिसमें तीनों भैंस जल कर मर गयी हैं।

आग लगने से पशुपालक को भारी आर्थिक क्षति हुई है। पशुपालक कमलावती से सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया है। घटना की सूचना पाकर हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना किया है।

इस सम्बंध में तहसीलदार इटवा संजीव दीक्षित ने बताया कि हल्का लेखपाल से रिपोट मांगा गया है। उसी आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.



from New India Times https://ift.tt/3E2aCWa