महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराध हमारे सभ्य मानव समाज को दिन प्रतिदिन कर रहे हैं शर्मसार: श्रीमती जोली सरकार

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन द्वारा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के निजीकरण व भयावह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं,बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ 19 दिसंबर 2021 को सत्य साईं कॉलेज के पास बुद्ध विहार परिसर, हबीबगंज भोपाल में जिला स्तरीय कन्वेंशन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जोली सरकार ने कहा कि लगातार महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराध हमारे सभ्य मानव समाज को दिन प्रतिदिन शर्मसार कर रहे हैं, महिलाएं बच्चियां प्रदेश में देश में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. दिन प्रतिदिन बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, दहेज, घरेलू हिंसा, ऑनर किलिंग, कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाएं घट रही हैं। हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे देती है लेकिन जमीनी हाकिगत कुछ और ही है, हम देख रहे हैं लगातार सरकार शराब के नए-नए ठेके खोलने जा रही है। इतना ही नहीं मीडिया, इंटरनेट समाचार पत्रों द्वारा लगातार अश्लीलता और अपसंस्कृति समाज में हर तरीके से फैलाई जा रही है इसलिए मध्यप्रदेश की तमाम महिलाओं को एकजुट होकर प्रदेश में शराब नशा अश्लीलता पर रोक लगाई जाए, इस मांग को लेकर जन आंदोलन संगठित करना होगा साथ ही इन सरकारों पर दबाव डालकर महिला सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए प्रयास करना होगा तभी हम समाज में महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराधों को रोक सकते हैं, इस कन्वेंशन के मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान सुनील गोपाल जी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा की हम सभी जानते हैं आज हमारे देश,प्रदेश में जो वर्तमान हालात है, भयावह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और रसोई गैस ,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने आम जनता जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, और सभी आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों के कारण महिलाओं पर बहुत बड़ा असर पड़ा है, आज हमारे समाज में महिलाएं दोहरे शोषण का शिकार हो रही है एक तरफ महिलाओं पर बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं दूसरी ओर देश प्रदेश की सरकारें तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी क्षेत्रों को निजी हाथों में देने जारी है , इसके चलते आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर जन आंदोलन संगठित कर रहे है, हमारे लोकतांत्रिक देश में जनता द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर जो आंदोलन लगातार हो रहे हैं, उनको भी यह सरकारें गैर लोकतांत्रिक ढंग से लगातार कुचल रही है वर्तमान में हमारे देश का किसान आंदोलन हमारे सामने ज्वलंत उदाहरण के रूप में है शांतिपूर्ण किसान आंदोलन पर किस प्रकार सरकार ने दमन किया लाठियां, गोलियां आंसू गैस के गोले, वॉटर केनन व किले गाड़ी गई, इस आंदोलन में हमारे देश की 700किसानों से भी ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन हमारी सरकारों ने अपना दमन जारी रखा इतना करने के बाद भी किसान आंदोलन को यह सरकार कुचल नहीं पाई और हम सभी जानते हैं हाल ही में 29 नवंबर 2021 को भारत सरकार को किसान आंदोलन के दबाव में कृषि विरोधी तीनों काले कानून रद्द करना पड़े किसान आंदोलन हमारे देश का एक ऐतिहासिक आंदोलन था जिसने यह साबित कर दिया की आम जनता के पास एकमात्र रास्ता है अपनी समस्याओं को लेकर संगठित हो और सही दिशा में लगातार जन आंदोलन को मजबूत बनाएं तभी हम इन तमाम समस्याओं का समाधान कर पाएंगे, में आप सभी नागरिकों से अपील करता हूं आप सभी अपना समय निकालकर महंगाई बेरोजगारी महिला बच्चों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ जो कन्वेंशन आज हुआ है उसमें आए हैं इस कन्वेंशन का उद्देश तभी पूरा होगा जब आप इन तमाम जनसमस्याओं के खिलाफ एक जुझारू जन आंदोलन संगठित करेगे। कार्यक्रम के अंत में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता भाषण देते हुए अपने वक्तव्य में कहा हम सभी भोपाल शहर के जो नागरिक इस कन्वेंशन में उपस्थित हुए हैं हम सभी आज यह संकल्प लेकर जाए कि हमारे शहर में व प्रदेश भर में भयावह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी महिलाओं,बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध और बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के निजीकरण के खिलाफ एकजुट होकर इस आंदोलन को जारी रखेंगे हर स्तर पर आम जनता को इकट्ठा करते हुए एक जुझारू आंदोलन चलाते हुए जन जन कमेटियों का निर्माण करेंगे और इन समस्याओं का समाधान करेंगे, मैं आप सभी भोपाल के नागरिकों,महिलाओं, छात्रों,नौजवानों,का बहुत-बहुत आभार करती हूं की आप सभी अपना कीमती समय निकालकर इस कन्वेंशन में शामिल हुए और इसे सफल बनाया। भोपाल जिला स्तरीय कन्वेंशन का संचालन ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की भोपाल जिला सचिव आरती शर्मा द्वारा किया गया।



from New India Times https://ift.tt/32gcgWX