वोलजॉन इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आकाश मल्टी स्टोर के रूप में एक और ब्रांच झांसी में की स्थापित

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

वोलजॉन इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आकाश मल्टी स्टोर के रूप में एक और ब्रांच प्रेम गंज जर्मनी हॉस्पिटल की पास झांसी में स्थापित की। सर्वप्रथम भगवान गणपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी व मार्केटिंग हेड प्रमोद जैन द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मार्केटिंग हेड ने बताया कि आज की महंगाई के दौर में हर व्यक्ति परेशान है।इस को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट मार्केटिंग बिजनेस का एक अच्छी पहल और शुरुआत की गई।जिसमें हर घर में रोजगार का एक प्लेटफार्म के साथ-साथ घर की रोजमर्रा की सामग्री की व्यवस्था आसानी से करने के लिए यह बिजनेस बहुत आसान है। बिना पूंजी का बिजनेस घर बैठे करके घर का खर्च और अपना परिवार का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। और मेरा यह लक्ष्य है की 10 लाख लोगों के बीच में रोजगार स्थापित हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर कमल सब्बरवाल, देवेंद्र योगी, वीके शुक्ला, कृष्णकांत बाके, विशाल वर्मा, विक्रम गोस्वामी,भैयालाल सहरिया, रश्मि सोनी, अमित राजपूत, कौशल बाबू, अनिल बबेले, धनीराम अहिरवार, विवेक स्वामी, विष्णु तिवारी, संजय तिवारी, पूजा वर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी का आशिर्वाद और प्रसाद वितरण कर प्रोपराइटर संजय त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।



from New India Times https://ift.tt/3mb54Tg