अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश सर्व धर्म सदभावना मंच द्वारा भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सपूत शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान की बरसी के मौके पर भोपाल के शहीद गेट पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश की आज़ादी के लिए दी गई कुर्बानियों को याद किया गया। जिन्होंने मात्र 27 वर्ष की ज़िंदगी में देश के लिए दी जाने वाली क़ुर्बानी का इतिहास रचा आज जिस आज़ाद देश में हम सांस ले रहे हैं वह ऐसे वीरों की कुर्बानियों की देन है. सर्व धर्म सदभावना मंच ने उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर सिख धर्म से ज्ञानी दिलीप सिंह जी, हाजी मोहम्मद इमरान, इरशाद अली, राजकुमार प्रजापति, मौलाना हनीफ़, मुजाहिद मोहम्मद खान, इस्माईल बैग उपस्थित थे. ज्ञानी दिलीप सिंह जी ने अशफ़ाक़ उल्लाह खान की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि ऐसे वीरों की कुर्बानियों को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता. मध्यप्रदेश सर्व धर्म सदभावना उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है और आज यह निर्णय लिया जाता है कि इन वीरों की देश के लिए देश की आज़ादी के लिए दी गई कुर्बानियों को घर घर तक पहुंचाया जाएगा ताकि आने वाली नस्लें इन्हें जान सकें पढ़ सकें। कार्यक्रम के पश्चात जमीअत उलमा की टीम ने क़ुरआन ख्वानी कर शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान मरहूम के लिए दुआए मगफिरत की।
from New India Times https://ift.tt/3e9vD6I
Social Plugin