कछवा चाल चल रहा पुल का काम, स्मार्ट सिटी पटना मे घण्टों के जाम से लोग परेशान

नरेंद्र इंगले, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

अगर आप स्मार्ट सिटी पटना से मुजफ्फरनगर , मोतिहारी और राकसौल जा रहे है तो आपको गंगा पर बन रहे करीब 8 किमी लंबे संकरे पुल से होकर गुजरना पड़ेगा जिसमे आपका तकरीबन 2 घंटा बर्बाद हो जाएगा कांक्रीट के पिलर पर बने लोहे के फ्रेम के कारण ये निर्माणाधीन ब्रिज हावड़ा ब्रिज जैसा मालूम पड़ता है शायद हावड़ा से लंबा ब्रिज बनने का कीर्तिमान बिहार सरकार को स्थापित करना हो . जानकारी लेने पर पता चला कि कई सालो से इस फ्लाईओवर का काम चल रहा है , Y शेफ मे डिजाइन किए गए पुराने पुल को मुजफ्फरनगर की ओर लंबा खींचा गया है जो फोरलेन मे प्रस्तावित है काम इतनी धीमी गति मे चल रहा है कि वनवे ट्रैफिक मे संकरे पुल पर दो वाहन एक साथ चलने पर आपस मे टकरा तक जाते है . दिनभर हजारो वाहन जैम मे फंसकर अपना करोड़ो का डीजल और कीमती वक्त गंवाने को मजबूर है . बिहार की राजधानी के इस अव्यवस्था से सत्तारूढ़ दल के नेता भी कभी कभी रूबरू होते होगे तो पेट्रोल पंप पर मोदीजी की तस्वीर के साथ लगे मुफ्त वैक्सीन वाले बैनर को देखकर टेंशन फ्री हो जाते होगे . खैर जिस नेता को रिलैक्स होना है वो होता रहे लेकिन पटनावासियो की मांग है कि तत्काल प्रभाव से इस पुल का निर्माण कार्य पुरा कर दिया जाए .



from New India Times https://ift.tt/3dZMhFO