पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड भारत सरकार द्वारा समाजसेवी धीरज राजकुमार बंसल को जेडआरयूसीसी सदस्य मनोनीत किया गया है। श्री बंसल का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा।
यहां बता दें कि धीरज बंसज वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. राजकुमार बंसल के सुपुत्र हैं। वह भाजपा में अनेक पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। अपने कार्यकाल में धीरज बंसल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, रेलवे कम्पार्टमेंट में टिकिट अथवा पास की चैकिंग, स्टेशन पर किताबों की दुकानों, ठेकेदारों द्वारा नियमित तौर से चलाये जाने वाले खानपान सहित बेडिंग संस्थानों, गाडियों में लगे रेस्तरां, भोजन, बफेट कारों का भी निरीक्षण कर सकेंगे। बंसल ने अपने मनोनयन पर रेलमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है। श्री बंसल के मनोनयन पर उनके मित्रमंडल ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
from New India Times https://ift.tt/3sxIB4F
Social Plugin