MP NEWS- बिजली कंपनी का मैनेजर सस्पेंड, 7 मीटर लीडरों की सेवा समाप्त

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने संचारण संधारण वृत्त मुरैना अंतर्गत दत्तपुरा जोन में पदस्थ प्रबंधक श्री शैलेन्द्र मिहौलिया को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री मिहौलिया का निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय कार्यालय सबलगढ़ रखा गया है।

इसी प्रकार सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से संचारण संधारण मुरैना-एक संभाग अंतर्गत 7 मीटर रीडरों को स्पॉट बिलिंग, मीटर रीडिंग कार्य में लापरवाही, रीडिंग नहीं लेने, आदेशों की अव्हेलना एवं कंपनी को राजस्व हानि पहुँचाने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है। 

कंपनी ने बताया है कि सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से मुरैना वृत्त के गणेशपुरा जोन में कार्यरत मीटर रीडर श्री दिनेश श्रीवास, श्री नवल धाकड़, दत्तपुरा जोन में कार्यरत मीटर रीडर श्री मनोज श्रीवास, श्री नीरज यादव, मुरैना शहर में कार्यरत मीटर रीडर श्री शिशुपाल परिहार, श्री सतीश धाकड़ एवं श्री ऋषी शर्मा की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।  

22 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3xDab1J