MP NEWS- मंडला में प्राथमिक शिक्षक और सागर में 2 ANM सस्पेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में 1 प्राथमिक शिक्षक और सागर जिले में 2 एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा सागर जिले में दो ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। प्राथमिक शिक्षक पर पद की गरिमा के विरुद्ध कृत्य करने का आरोप है और सागर में दोनों एएनएम ने वैक्सीनेशन का काम करने से मना कर दिया था।

मंडला में सक्कूलाल धुर्वे प्राथमिक शिक्षक सस्पेंड

मंडला। कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, लापरवाही बरतने एवं शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत कृत्य करने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सक्कूलाल धुर्वे प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला जिलहटी विकासखण्ड निवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मवई रहेगी। श्री धुर्वे बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

सागर मेें 2 एएनएम सस्पेंड, 2 बीएमओ को नोटिस

सागर। कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान 21 से 30 जून तक सत्र स्थल में टीकाकरण हेतु ड्यूटी लगाई गई थी जो दिनांक 21 जून को सत्र स्थल पर उपस्थित नहीं होने तथा पूर्व में भी रूटीन टीकाकरण सत्र से अनुपस्थित रहने, कोविड -19 टीकाकरण महाभियान सत्र में रूचि नहीं लेने, लगाई गई ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना कर स्वेच्छाचारित प्रदर्शित करने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह द्वारा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, भैसवाही, एएनएम श्रीमती चंद्रवती अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया, एएनएम श्रीमती मीना अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया, एम.पी.डब्ल्यू . श्री घनश्याम अहिरवार को निलंबित किया गया है।

इसी प्रकार पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता डॉ . आनंद दास शर्मा प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर एवं डॉ.एल.एस.शाक्या प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैसीनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

22 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/35EFDAT