कोरोना टीकाकरण महाअभियान में जिले में हुआ है लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण, कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया कलेक्टर, एसपी, एसडीएम व डाटा एंट्री ऑपरेटर को सम्मानित

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

विश्व योग दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आयोजित हुए कोरोना टीकाकरण महा अभियान में जिले को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले में सोमवार शाम 7 बजे तक लगभग 87 हज़ार लोगों को अमृतमयी कोरोना टीके लगाए गए हैं।

इस मंगलमयी सफलता पर जिले के कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पहुँचकर एसडीएम श्री एस बी प्रसाद व सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आज रात्रि के भोजन का इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

उल्लेखनीय है ग्वालियर जिले में चुनाव की तर्ज पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बनाई गई कारगर रणनीति और सभी के साझा प्रयासों से कोरोना टीकाकरण महा अभियान में बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान में जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों सहित वेक्सीनेशन में संलग्न रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है।



from New India Times https://ift.tt/3wZKrwo