मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए प्रस्ताव को 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के स्वीकार करने के बाद से विश्वभर में 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है। इसी उपलक्ष पर कल भाजपा नगर मंडल के तत्वधान में स्थानीय रामलीला हॉल में भारत माता के छायाचित्र पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती व उपस्तिथ वरिष्ठजनों ने माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर योगाभ्यास का कार्यक्रम आरम्भ किया, जिसमें योग गुरु श्री पंडित तरुण उपाध्याय जी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को योगा के साथ-साथ योग से होने वाले शारारिक लाभ को विस्तार से समझाया गया व विभिन्न आसनों के अलग अलग महत्व को समझाया और बताया गया कि योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर आप स्वस्थ व तंदुरुस्त रह सकते हैं, निरंतर योग करने से बड़ी से बड़ी बीमारी पर विजय पाई जा सकती है।
योगाभ्यास कार्यक्रम में भजन व शांतिपाठ कर समापन पश्चात सभी उपस्थित लोगों को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने आभार व्यक्त कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।
इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ सी.पी. शर्मा, सुरेश भोला सोनी, मुकुंद साहू, राजकुमार यादव, रमेश सलोडे, राजेन्द्र वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी- राजेन्द्र अक्कू यादव, सहप्रभारी – विशेष चौरसिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे, आशा नुनहारिया, बबिता यादव, सरिता नामदेव, पार्षद – शरद कुरोलिया, रूपेश विश्वकर्मा, संजय जैन, दीपेश जैन, अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, नीतेश राजपूत, श्याम खादिकर, महेंद्र सूर्यवंशी, अविषेक पारे, रोहित मिश्रा, गुड्डू रजक, आकाश चौरसिया, शिक्षक अजय व्यास, व्यापारी बुद्धू अग्रवाल, सतीश साहू सहित स्वयंसेवी व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, युवा वर्ग और मातृशक्ति व बच्चों ने सहभागिता की.
from New India Times https://ift.tt/3wZjYz2
Social Plugin