BHIM APP से ATM कैश विड्रोल भी कर सकते हैं, वीडियो में देखिए कैसे और क्या करना है

भीम ऐप अब केवल डिजिटल पेमेंट के लिए नहीं बल्कि बैंक की एटीएम मशीन से कैश विड्रोल करने के काम भी आ रहा है। भीम एप के ट्विटर हैंडल पर एटीएम से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया वीडियो के जरिए बताई गई है। इसमें बताया गया है कि आप कैसे एटीएम कार्ड के बिना भी एटीएम से नगद धनराशि निकाल सकते हैं।

BHIM APP का उपयोग करके ATM से पैसे कैसे निकाले

ATM से कैश निकाले के लिए आपके फोन में भीम एप इंस्टॉल होना जरूरी है, साथ ही इस पर UPI पमेंट इनेबल्ड होना चाहिए।
एटीएम पर जाकर आपको विभिन्न विकल्पों में से UPI कैश विड्रॉल का विकल्प चुनना होगा। 
एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यू आर कोड दिखाई देगा। 
अपने भीम ऐप में QR CODE कोई स्कैन करने का विकल्प चुनें।
एटीएम मशीन की स्क्रीन पर दिखाई दे रही QR CODE को स्कैन करें।
अपने मोबाइल फोन पर डिटेल्स को वेरीफाई करें।
वैरिफाई करने के बाद कंफर्म बटन पर टैप करें। 

इसके बाद फाइनल पेमेंट के लिए प्रोसीड पर टैप करें। 
आगे बढ़ने के लिए आपको अपना UPI पिन फीड करना होगा। 
आपको पैसे डेबिट होने का एक मैसेज आ जाएगा। 
अब आपको एटीएम मशीन में कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा। 
आपका पैसा एटीएम मशीन से कलेक्ट कर सकते हैं। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3wQDtKm