Xiaomi ने 2019 में Redmi Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस वक्त यह मोबाइल फोन इंडिया में इतना हिट हुआ था की एक महीने में ही Redmi Note 8 और 8 Pro की 10 लाख से भी अधिक यूनिट बिक गई थी। अब तक Redmi Note 8 की ग्लोबली 25 मिलियन यूनिट बिक चुकी है। अब इस फोन का नया मॉडल Redmi Note 8 2021 भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन को #ThePerformanceAllStar हैशटैग के साथ प्रोमोट किया है जिसके लॉन्च डिटेल सामने आनी बाकी है।
Redmi Note 8 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिंएट 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन शाओमी को चार बार इस फोन का दाम बढ़ाना पड़ा था जिसके बाद इस प्राइस 12,499 रुपये तक आ गया था। ह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीआईयूआई 10 पर कार्य करता था जिसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर तथा 11एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट मौजूद था।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3bIiK2y
via IFTTT
Social Plugin