लॉन्च हुआ Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन, 15 मिनट में हो जायेगा फुल चार्च


Nubia ने होम मार्केट चीन में Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।  यह ZTE AXON 30 Ultra रिब्रांड वर्जन है। Nubia Z30 Pro को को कंपनी ने छोटी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और ज्यादा कीमत में पेश किया है। डिजाइन में लेटेस्ट Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन ZTE AXON 30 Ultra जैसा ही है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन वास्ट ब्लैक, इनटरस्टेलर सिल्वर और ब्लैक गोल्ड लेजेंड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ 4,999 युआन (करीब 56,700 रुपये) में पेश किया है। दूसरा वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ 5,399 युआन (करीब 61,000 रुपये) में पेश किया गया है। तीसरा वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ 5,999 युआन (करीब 68,100 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।


Nubia Z30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 
  • Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कैमरा के लिए पंच होल कटआउट और इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 
  • Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ 16GB तक डुअल चैनल LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।  
  • Nubia Z30 Pro का प्राइमेरी कैमरा 64MP का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 64MP 120° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही तीसरा कैमरा 64MP ‘humanistic’ सेंसर है। चौथा कैमरा 8MP का 5X पेरिस्कोप लेंस है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का शूटर दिया गया है।
  •  Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित nubia UI 9.0 पर रन करता है। 
  • यह स्मार्टफ़ोन डुअल सिम 5G, WiFi 6E, Bluetooth 5.1, GNSS, और GPS कनेक्टिविटी के साथ आता है। 
  • Nubia Z30 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी है जो 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3u1QH4x
via IFTTT