गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने v-mart असिस्टेंट मैनेजर अमित सिंह पुत्र दामोदर सिंह ग्राम शिवपुर थाना कैमूर जनपद भभुआ व अज्ञात 10 लोगों के विरुद्ध धारा 288, 269, 3 महामारी अधिनियम धारा 1897 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन लगाया है। प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए दूध, सब्जी, फल व किराना की दुकान को खोलने के लिए समय निर्धारित किया हुआ है लेकिन कुछ दुकानदार निर्धारित समय के बाद नियम विरुद्ध दुकान खोल रहे हैं। शुक्रवार को शहर कस्बा शहजादपुर में चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह गश्त के दौरान स्थित संजय टॉकीज के सामने v-mart मल्टी शॉप सटर डाउन कर खरीदारी चल रही थी इसी बीच छापेमारी कर उन्होंने कई ग्राहकों को खरीदारी करते समय देखा गया जिसके बाद असिस्टेंट मैनेजर सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ।दूसरी तरफ एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
अकबरपुर क्षेत्र में इसी कड़ी में ओवर ब्रिज के नीचे उषा ट्रेडिंग कंपनी सील। मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
7 मुकदमे और भी पंजीकृत किए गए हैं। शहजादपुर चौकी इंचार्ज द्वारा शहजाद पुर शहर में गश्त कर छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जो भी लाॅक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
from New India Times https://ift.tt/3ogNVY7
Social Plugin