सुलभ शौचालय में प्रशासन की अनदेखी से लगा गंदगी का अंबार, गंदगी से बीमारी का ग्रामीणों में भय

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत पनारा प्रशासन की अनदेखी से स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शासन प्रशासन द्वारा लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत अभियान चलाया जा रहा है, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता की सर्वप्रथम प्राथमिकता होती है परंतु प्रशासन की अनदेखी से शौचालय में गंदगी का अंबार लग रहा है. सर्वजनिक शौचालय में सफाई नहीं करवाने से उपयोग में नहीं आ रहा है जिसमें लोग जाने से लोग कतरा रहे हैं. स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गंदगी का निराकरण शौचालय सहित हर गंदगी वाली जगह में करना चाहिए जिससे कि होने वाली बीमारियां से रोकथाम हो सके.



from New India Times https://ift.tt/3htHRKb