Oneplus का नया टीवी होने वाला है लॉन्च


Oneplus कंपनी OnePlus TV Y सीरीज में  नया मॉडल लाने की तैयारी हो रही है। कंपनी 40 इंच स्मार्टटीवी मॉडल को पेश करने वाली है। OnePlus TV 40Y1 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और इसके साथ ही फुल स्पेसिफिकेशन Flipkart पर भी आ गए हैं। यह यह टेलीवीजन 24 मई 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus TV 40Y1 में 20W का स्टीरियो दिया गया है जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ है। कंपनी ने 64-bit प्रोसेसर का उपयोग किया है और इसके साथ ही 1GB RAM मैमोरी दी गई है। टीवी की इंटरनल मैमोरी 8GB है। 

OnePlus TV 40Y1 के स्पेसिफिकेशन

  • कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई के के अलावा, ब्लूटूथ 5.0, 2 HDMI, 2 USB 2.0 पोर्ट, वीडियोट ऑप्टिकल, इथरनेट और आरएफ सपोर्ट भी मिलेगा।
  •  इसे 20,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। 
  • इस टीवी में ब्लूटूथ 5.0, 2 HDMI, 2 USB 2.0 पोर्ट, वीडियोट ऑप्टिकल, इथरनेट और आरएफ सपोर्ट भी मिलेगा। 
  • इस टीवी में आपको OTT ऐप जैसे Netflix, Prime Video, Zee5, Disney+ Hotstar और SonyLiv जैसे कई ऐप सपोर्ट मिलेंगे। 
  • यह टीवी Android TV 9.0 पर काम करता है.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/346mffl
via IFTTT