भोपाल। कोरोनावायरस संकटकाल में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के स्टाफ के लिए आवंटित सरकारी कार में शराबखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। डॉ चौधरी का कहना है कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
सायरन बजाते हुए आई थी मंत्री की कार
रायसेन जिले के समाचार पत्रों में छपी खबर के अनुसार यह वीडियो सतलापुर थाने के पास का है। स्थानीय जागरूक नागरिक ने न केवल वीडियो बनाया बल्कि सवाल भी किए। लोगों ने बताया कि यह कार सायरन बजाते हुए आई थी इसलिए सब का ध्यान कार की तरफ चला गया। लोगों को लगा कि पुलिस आ गई है। जब लोगों ने कार के अंदर जाकर देखा तो 3 लोग मौजूद थे और देसी शराब पी रहे थे।
कार में स्वास्थ्य मंत्री के स्टाफ के लोग थे
बताया जा रहा है कि कार क्रमांक MP02 AV 6452 में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के स्टाफ के लोग मौजूद थे। जब स्थानीय लोगों ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया और कार लेकर भाग गए। रायसेन की पत्रकारों ने जब स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह कार किसी को छोड़ने के लिए गई थी। शायद उसी समय यह घटना हुई होगी। मैं कार्रवाई करूंगा।
सरकारी गाड़ी में शराबखोरी.. ये गाड़ी एमपी के स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary के स्टाफ़ क़ी है. जिसमें बैठे लोग शराबखोरी करते पाये गये. ये विडीओ रायसेन जिले के सतलापुर में गाँव वालों ने ही बना लिया @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @vikasbha @AshishSinghLIVE @JournoPranay pic.twitter.com/l9nmdW4913
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) June 1, 2021
01 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/34zelv1

Social Plugin