भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम अनलॉक की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली मंत्रियों की टीम बनाएंगे। यह टीम वैज्ञानिकों से संपर्क कर यह तय करेगी कि हम लॉकडाउन को किस प्रकार खोलेंगे। कई जगह वैक्सीन का विरोध है, इसलिए जनता को जागरुक करने के लिए टीकाकरण अभियान समिति बनाई जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु समिति, ऑक्सीजन सहित अत्यंत आवश्यक वस्तुओं का आँकलन करने हेतु ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता समिति और #COVID19 अनुकूल व्यवहार जागरुकता समिति बनाई जाएगी। पाँचों समितियों में हमारे मंत्री शामिल रहेंगे।
सरकार के साथ जब तक जनता का सहयोग नहीं होगा, हम #COVID19 को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। इसलिए निचले स्तर तक की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अनलॉक की प्रक्रिया निर्धारित करने में शामिल रहें।
सभी मंत्री अपने प्रभार के ज़िलों में एक-एक दिन जाएँ और ब्लॉक स्तर पर कंसंट्रेट करें। हर गाँव और वॉर्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हो और वो तय करें की हमें अनलॉक कैसे करना है। इससे जनता पूरी तरह से इन्वॉल्व हो जाएगी और #COVID19 के अनुरूप व्यवहार भी जनता अपने आप करेगी।
25 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/34hDxWF

Social Plugin