इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर है। बीजेपी के बड़े नेता और शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके दीपक जोशी की पत्नी विजया जोशी का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया है। विजया का पिछले 15 दिनों से इंदौर के अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इंदौर में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दीपक जोशी और उनके पुत्र जयवर्धन कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं।दीपक जोशी 10 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जोशी देवास के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं।
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से कई नताओं की मौत हो चुकी है। हाल ही में कोरोना से मध्यप्रदेश के पूर्वमंत्री ब्रजेद्रसिंह राठौर और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का निधन हो चुका है।
04 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3eVAats

Social Plugin