भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा बारहवीं हायर सेकेंडरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की तारीख तय कर दी गई है। टाइम टेबल जून महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने यह बता दिया है कि परीक्षा का आयोजन जुलाई के महीने में होगा।
शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और बोर्ड के अधिकारियों के बीच 12वीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर मीटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी भी स्थिति में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन नहीं देना चाहते। माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड के अधिकारियों ने टाइम टेबल फाइनल कर दिया है लेकिन सीबीएसई के टाइम टेबल का इंतजार कर रहे हैं।
CBSE के टाइम टेबल से MPBOARD का क्या लेना
दरअसल दोनों बोर्ड की परीक्षाएं लगभग एक साथ खत्म करनी पड़ेगी। क्योंकि इसके ठीक बात NEET और JEE की परीक्षाओं का आयोजन होता है। मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों की तुलना में तैयारी के लिए कम समय नहीं मिलना चाहिए। मध्यप्रदेश में ऑनलाइन परीक्षा की कोई संभावना नहीं है क्योंकि शिक्षा विभाग के पास संसाधन ही नहीं है। यह जरूर हो सकता है कि केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाए और यह भी हो सकता है कि परीक्षा की अवधि 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर दी जाए। प्रश्नों की संख्या कम की जा सकती है या फिर प्रश्नों को संक्षिप्त किया जा सकता है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3i3DhTl

Social Plugin