MP में BEST PRICE व आशियाना होटल सील - INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के राउ में स्थित बेस्ट प्राइज को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मंगलवार सुबह सील कर दिया गया है। एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा ने यह कार्रवाई की। इसके पहले सोमवार को नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर तीन दुकानों पर ताले जड़ दिए थे। 

इसके अलावा एक होटल पर भी कार्रवाई की गई, जहां ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था। सील की गई दुकानों में कुमावतपुरा जूनी इंदौर स्थित महिंद्रा इंटरप्राइजेस, हकीमी हार्डवेयर और प्रकाश हार्डवेयर शामिल हैं। हीरानगर मेनरोड पर संचालित न्यू आशियाना होटल में ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था। वहां नगर निगम जोन-5 के सहायक राजस्व अधिकारी घनश्याम त्रिवेदी पहुंचे। 

जिला प्रशासन की गाइडलाइन और कोविड प्रोटोकाल को ताक पर रखने के चलते होटल सील कर मालिक गुलाबसिंह पुत्र हीरासिंह से पांच हजार रुपये दंड वसूला गया। फिर होटल खोल दिया गया।

11 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QbAGLI