जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां क्षेत्र अंतर्गत सुनवारा हार में 42 वर्षीय व्यक्ति ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। पीपल के पेड़ से उसका शव लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सुनवारा हार गांव निवासी धूप सिंह लोधी (42) रात में मूंग की फसल में पानी लगाने गया था। सुबह पता चला कि उसने बंगरा वाले खेत की मेड़ पर स्थित पीपल के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। चाचा मुन्ना लाल पटेल ने मौके पर पहुंच कर देखा और पुलिस को खबर दी।
पुलिस को परिवार के लोगों ने बताया कि धूप सिंह लोधी कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांंकि उसने अपनी परेशानी के बारे में किसी को कुछ बताया नहीं था। बुधवार रात नौ बजे के लगभग घर में बोला कि वह मूंग की खेत में पानी लगाने जा रहा है। इसके बाद वहां पीपल के पेड़ में रस्सी के फंदे से लटका गया। पुलिस ने फंदे से शव उतरवा कर पीएम के लिए भिजवाया।
06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/33odnRy
Social Plugin