भोपाल। मध्य प्रदेश भारत का शायद पहला राज्य है जहां कोरोनावायरस से संक्रमित की मृत्यु पर उसके आश्रितों को पेंशन की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि परिवार के मुखिया की मृत्यु पर ना केवल पेंशन दी जाएगी बल्कि बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी।
कोरोना वायरस से मुखिया की मौत पर परिवार को पेंशन मिलेगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें।
परिवार को मुफ्त राशन और बिना ब्याज का लोन भी दिया जाएगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा।
13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/33C3EHt

Social Plugin