रहीम शेरानी हिदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सिविल अस्पताल थांदला के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी 5 जून 2018 की संविदा नीति को लागू करवाने को लेकर तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ज्ञात हो सोमवार को पूरे प्रदेश से सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था की यदि 24 मई तक सरकार 90% वेतन मान सहित अन्य मांगें नहीं मानती है तो सारे संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. भीषण कोरोना काल में अपने परिवार को संकट में डाल कर संविदा स्वास्थ्य कर्मी नियमित के विरुद्ध आधे वेतनमान पर लगातार बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देते रहे हैं लेकिन सरकार ना ही इन्हें निमित्त करती है और ना ही परिवार के पालन-पोषण लायक वेतन मान दे रही है. सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ झूठे और अन्य चलो द्वारा धोखेबाजी करती है जबकि संविदा कर्मी आज भी अपनी सर्वोत्तम सेवाएं देते आ रहे हैं लेकिन अब कर्मचारियों ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को 24 मई तक पूर्ण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाएंगे और बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी.
from New India Times https://ift.tt/344atli
Social Plugin