भैरु सिंह राजपुरोहित, ब्यूरो चीफ, बीकानेर (राजस्थान), NIT:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते देश के लगभग सभी हिस्सों में संक्रमण रोकने के लिए लाॅक डॉउन चल रहा है और सरकार, स्वास्थ्यकर्मी, समाज सेवी संस्थाएं सतत् कार्य कर रही हैं।
वहीं समाज सेवा कार्यों को समर्पित और सकारात्मक सोच से कार्य करने वाले अग्रणी संगठन यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के प्रमुख भैरु सिंह राजपुरोहित ने बताया की समूह लाॅक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहा है और मास्क, सेनेट्रराइजर का वितरण भी कर रही है और इस कार्य में पी बी इवेन्ट की डॉयरेक्टर, यूथ वर्ल्ड की नेशनल सदस्य समाज सेविका अर्चना गौड दिल्ली, वरिष्ठ समाज सेवी यूथ वर्ल्ड की सरंक्षक राज कंवर राठौड़ जयपुर, श्रीमती रश्मिलता मिश्रा बिलासपुर, समाज सेवी शिक्षाविद डॉ सुरेन्द्र गोयल सिरसा, बिलासपुर से समाज सेविका श्रीमती वर्षा अवस्थी, कोल्हापुर से समाज सेवी दलपत सिंह राजपुरोहित बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच की सभी इकाईया अपने अपने क्षेत्रों में सतत् समाज सेवा कार्यों में सक्रियता से कार्य कर रही हैं वहीं सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से भी समूह सकारात्मक माहौल बनाने में सक्रिय है ।
from New India Times https://ift.tt/3uABaKg
Social Plugin