जय आदिवासी युवा शक्ति ने श्री सहयोग सेवा संस्था को नि:शुल्क भोजन वितरण में प्रदान की सहयोग राशि

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) बदनावर के द्वारा श्री सहयोग सेवा संस्था बदनावर को निःशुल्क भोजन वितरण में सहयोग राशि 25,100/- प्रदान की गयी. उक्त राशि को एकत्रित करने में अनुभाग बदनावर के साथ-साथ रतलाम, झाबुआ जिले के जयस के सक्रिय सदस्य/कार्यकर्ता एवं नारी शक्ति भी शामिल रही. यह मुहिम बदनावर जयस अध्यक्ष के द्वारा चलाई गई. इस मुहिम में 14 से 35 वर्ष के युवाओं के साथ-साथ महिलाए भी शामिल रहीं. इस माहमारी वाले समय में निम्न व गरीब वर्गों के युवाओं द्वारा उच्च स्तर पर सहयोग किया गया. यह राशि मात्र 4-5 दिवस में एकत्रित कर संस्था को प्रदान की गई।



from New India Times https://ift.tt/34ad3q3