पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:

कहा जाता की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, यदि आपके अन्दर कुछ करने की लगन हो तो फिर ना उम्र और ना ही किसी स्कुल की आवश्यकता होती है. हम बात कर रहे हैं बदनावर की रहने वालि भूमि सेठिया की जो कक्षा 9 वीं की छात्रा है. भूमि के द्वारा बनाई गई अति सुंदर तस्वीरें उसकी प्रतिभा को दर्शा रहीं हैं.

लॉकडाउन के समय जहां बच्चे पढ़ाई से कोसों दूर चले गए हैं वहीं कुछ बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का पूरा प्रयास किया है. ऐसा ही एक कदम बदनावर तहसील के कक्षा 9 वी की बालिका भूमि पिता निलेश सेठिया का है जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है, उनके द्वारा लॉकडाउन के समय में घर पर पढ़ाई के साथ पेंटिंग का कार्य शुरू किया गया.

उनके द्वारा बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई गई। जहा पेन्टिग मे भुमि ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को प्राकृति तरिके से दिखाया है वहीं शिवाजी की प्रतिमा को भी पौराणिक कला भी पेन्टिग में दिखाई दे रही है, ऐसी सैकडों पेंटिंग बनाई हैं. ये पेन्टिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और सोसल मीडिया में भी खुब पसंद की जा रही हैं।
from New India Times https://ift.tt/3uD8OxY
Social Plugin