मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरी कोराना लहर को बताया खतरनाक, सभी से सावधानी बरतने की अपील की

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जब कोरोना की पहली वेव आई थी, तब आक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर खाली पडे़ रहे थे, लेकिन यह दूसरी लहर बेहद खतरनाक है, जिसमें अधिकांश लोगों को ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ रही है। राष्ट्रीय एवं विश्वस्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सरकारें कितनी ही सुविधाएं बढ़ा लें, कोरोना की रफ्तार चार गुना है। मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवं दवाईयों की कमी बनी रहेगी। गहलोत ने कहा कि हम संक्रमितों की चैन तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक कर एवं आमजन के कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने से ही सम्भव होगा जिससे अविलम्ब संख्या में ब्रेक लगेगा अन्यथा स्थिति और भयावह बन सकती है।



from New India Times https://ift.tt/33aVRQZ