हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को दिये जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन असली हैं या नक़ली???

अबरार अहमद खान, स्टेट ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

गुजरात में पकड़े गऐ नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन फैक्ट्री का तार मध्य प्रदेश के जबलपुर से जुड़े होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन का खेप जबलपुर में खपाया गया है जिस की छान बीन पुलिस लगातार अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में जबलपुर से सपन जैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया। जिस के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो कर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुऐ भगवती फर्म सेल्स एवं सत्यम मेडिकोज को सील कर दिया।
फिल्हाल पुलिस दोनों ही दुकानों में नक़ली रेमडेसिविर संबंधीसभी तथ्यों की जांच कर रही है कि कितने इंजेक्शन असली बता कर बेचे गऐ और किन किन हॉस्पिटलों में इस की सप्लाई की गई। मरीज़ों की जान से खिलवाड़ का यह अब तक का सब से बड़ा मामला सामने आया है।
इसने रेमडेसिविर की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अस्पताल में भर्ती मरीज को दिए जा रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन असली है या नहीं ?अब इसकी आशंका हर किसी में है। बहरहाल पुलिस जल्द इस मामले पर गुजरात पुलिस की मदद से और अधिक नए खुलासे करने की बात कही है। जबलपुर पुलिस गुजरात पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिए गए सपन जैन से भी वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ करेगी।



from New India Times https://ift.tt/3ttmVFD