यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज तडके सुबह से लागू हुए लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर धौलपुर पुलिस पूरी तरह से सडकों पर मुस्तैदी से जुट गई है. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने प्रभावी योजना के साथ जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना के बढते संक्रमण को रोका जा सके. संपूर्ण लाॅक डाउन होने से जिले में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिले के मध्य प्रदेश के मुरैना जिला बॉर्डर सागरपाडा एवं उत्तर प्रदेश के आगरा बॉर्डर बरैठा सहित अन्य नाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, मालवाहक वाहनों को छोड़कर आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गयाहै, इसके लिए नाकों पर भारी संख्या में आरएसी एवं पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। निजी वाहनों को जिले की सीमाओं से वापिस भेजा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गृह विभाग के आदेशों की पालना में पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है। सिर्फ खाद सामग्री, फल सब्जी एवं मेडिकल की दुकानों को छूट दी गई है। उसके अलावा आपातकालीन परिस्थिति जिसमें बीमार मरीजों को आवागमन की सुविधा दी जाएगी। उसके अलावा आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने जिले के सभी वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में 10 मई से 24 मई 2021 तक संपूर्ण लॉकडाउन की पालना पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कराई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेवजह एवं अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर क्वारेंटाइन कराया जाए। आमजनों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है। समाज के लोग जिम्मेदारी के साथ सरकार की गाइडलाइन की पालना करें, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, अति आवश्यक होने पर बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखें, समाज के लोगों की जागरूकता एवं अनुशासन से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है। धौलपुर पुलिस लॉक डाउन को लागू करने में पूरी सख्ती करेगी और जो कोई भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, किसी को भी लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा.
from New India Times https://ift.tt/3oahMkP
Social Plugin