कमिश्नर द्वारा सीएससी फरधान का किया गया औचक निरीक्षण

वी. के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

शनिवार को कमिश्नर रंजन कुमार ने सीएचसी फरधान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई समेत पूरा स्टाफ मौजूद मिला। कोवीशील्ड टीकाकरण और पंजीकरण रजिस्टरों का मुआयना कर सीएचसी अधीक्षक से उनके क्षेत्र में करवाई गई कोविड जांचें, सक्रिय केस और उपलब्ध वैक्सीन की जानकारी ली। जांच धीमी देखकर इसकी रफ्तार बनाए जाने की हिदायत दी। पंजीकृत पॉजिटिव रोगियों से फोन करके उनको मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
01 अप्रैल 2021 से सीएचसी क्षेत्र में अभी तक कुल 3307आरटीपीसीआर और 3610 एंटीजन टेस्ट कराए गए जिसमें कुल 1010 पॉजिटिव केस मिले। जिनमें से 974 रिकवर हो गए जबकि मौजूदा समय में 36 एक्टिव केस बचे हैं। 1 मई 2021 तक 1934 लोगों का टीकाकरण किया गया। मौजूदा समय में अस्पताल में कुल 100 को वैक्सीन और 100 कोवीशील्ड मौजूद हैं। अभी तक सीएचसी पर 14650 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। जिन लोगों का एक बार टीकाकरण हो चुका है उनको दूसरे टीका के लिए फोन कर बुलाने की हदायत दी। कोरोना पॉजिटिव मोहम्मदाबाद निवासी अनंतराम से कमिश्नर ने स्वयं फोन कर बात की और आरआर टीम द्वारा उनको उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ समेत जिले के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/348jY35