गांवो में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों की हुई बैठक

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव समाप्ति के पश्चात गांवों में विवाद न होने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में व श्री सुरेश चन्द्र राव अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व श्री अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण/ निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा गांवों में विवाद रोकने व गांव में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों/बीडीसी सदस्यों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मीटिंग की गई। आयोजित मीटिंग में छोटे छोटे झगड़ों को पुलिस के संज्ञान में लाने की अपील की गई तथा सभी ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों ने पुलिस/ प्रशासन को आवश्वासन दिया कि किसी भी हालत में गांव की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायेगें।



from New India Times https://ift.tt/3f0lSb1