इस बीच उसकी मौसी ने दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया और बाद में रिश्ता करने से इनकार कर दिया। परेशान किशोरी ने मां के साथ थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने उसके मौसेरे भाई और मौसी को भी आरोपी बनाया है। टीआई जहीर खान के मुताबिक इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी की मौसी भी उनके घर के पास ही रहती है। 16 वर्षीय मौसेरे भाई का उसके घर आना-जाना था। फरवरी में एक दिन किशोरी घर पर अकेली थी। तभी मौसेरा भाई आया और ज्यादती कर दी।
इसका पता तब चला, जब किशोरी गर्भवती हो गई। मां ने इस बारे में अपनी बहन से बात की। केस दर्ज होने के डर से बाल अपचारी की मां ने इसे रिश्ते में तब्दील करने पर सहमति जताई। बाद में भांजी को दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया फिर शादी से इनकार कर दिया।
27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2RIABzY
Social Plugin