भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार में पानी की पाइप लाइन फिर से फट गई। लोगों ने बताया कि करीब 2:00 बजे पाइप लाइन फट गई थी। नगर निगम की टीम मरम्मत करने की कोशिश कर रही है। नगर निगम का दावा है कि आज रात तक सब कुछ ठीक हो जाएगा परंतु लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भोपाल के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
शुक्रवार सुबह भोपाल के इन इलाकों में वाटर सप्लाई प्रभावित होगी
अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, हबीबगंज, 1100 क्वार्ट्स, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, चांदवड, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन, बजरिया, नेहरू नगर, कोटरा, शासकीय आवास, बगीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्ट्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉप्लेक्स, संजय कॉप्लेक्स, शाहपुरा के तीनों सेक्टर एबीसी, गुलमोहर कॉलोनी, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिसनखेड़ी, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापूरा में सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
शनिवार को पानी की सप्लाई शुरू कर देंगे: प्रेम शंकर शुक्ला (निगम अधिकारी)
नगर निगम के अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला का कहना है कि देर रात तक पाइप लाइन को ठीक कर लेंगे। हर संभव कोशिश रहेगी कि शनिवार को सामान्य पानी की सप्लाई शुरू कर देंगे। जहां जरूरत पड़ेगी वहां टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। यह निगम के वार्ड कार्यालय से सप्लाई किए जाएंगे। अभी कोई नंबर जारी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि एक दिन में हम पानी की सप्लाई दोबारा शुरू कर दें।
06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3haLRPJ
Social Plugin