BF अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर कर थाने पहुंचा, बोला: ब्लैकमेलर थी, मार डाला - GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद मुरार थाने पहुंचा और बोला- साहब, मैंने एक ब्लैकमेलर की हत्या की है। यह सुनकर पुलिस हैरत में पढ़ गई। इसके बाद तत्काल स्पॉट पर पहुंची तो वहां युवती का शव पड़ा मिला।    

घटना मंगलवार शाम बैजल कोठी मुरार की है। पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को स्पॉट पर जांच के लिए बुलाया। युवती और हत्या आरोपी के बीच 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती, आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में मुरार और साल 2020 में थाटीपुर थाने में दुष्कर्म की FIR भी दर्ज करा चुकी है। उपनगर मुरार के बैजल कोठी निवासी अजय सिंह तोमर उर्फ कालू घर में ही किराना दुकान चलाता है। उसका मुरार में ही रहने वाली 26 वर्षीय नीलम राजपूत पुत्री तिलक सिंह राजपूत से बीते पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

पूरा इलाका उनके प्रेम संबंध को जानता है। पर कुछ समय से दोनों के बीच जम नहीं रही थी। यही कारण था कि वर्ष 2018 में नीलम ने कालू पर मुरार थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों में सुलह हो गई पर मामला कोर्ट में विचाराधीन रहा। इसी बीच फिर बात बिगड़ी तो एक साल पहले थाटीपुर थाने में नीलम ने फिर अजय उर्फ कालू के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी। इसके बाद से अजय के दिमाग पर वह चढ़ गई थी। अजय ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी। 

मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग अजय ने कुछ बात करने नीलम को अपने घर बुलाया। उसके आने के बाद वह उसे दुकान में लेकर गया। यहां दोनों के बीच विवाद हुआ। जिस पर अजय उर्फ कालू ने नीलम की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह सीधे वहां से निकलकर मुरार थाना पहुंचा और हत्या करना कुबूल कर लिया। उसके हत्या की कहानी सुनाते ही पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल पुलिस की टीम बैजल कोठी स्पॉट पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

घटना स्थल देखकर लग रहा है कि नीलम ने अजय से बचने के लिए काफी संघर्ष किया होगा, क्योंकि उसके चेहरे पर नाखून के निशान हैं। उसके नाखून में भी खाल फंसी है। जो आरोपी की मानी जा रही है।

GF ब्लैकमेल कर रही थी हत्या कर दी

आरोपी अजय ने थाना पहुंचकर पुलिस के सामने कहानी सुनाई है कि प्रेमिका उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसका जीना हराम कर दिया था। वह परेशान हो चुका था। इसलिए उसे मिलने बुलाया और हत्या कर दी।

12 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Rbu28E