BF ने बंधक बना 4 दिन रेप किया, विरोध किया तो पीटा, सिगरेट से जलाया - JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लार्डगंज में युवती को बंधक बनाकर चार दिन तक रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को शादी की बातचीत के बहाने घर बुलाया था। इसके बाद उसे घर में चार दिनों तक बंधक बनाकर रेप करता रहा। युवती के साथ वह मारपीट करते हुए सिगरेट से जलाता रहा। आरोपी के चंगुल से छूटकर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई, वह बड़े महावीर मंदिर के पास रहने वाले संतोष उर्फ बताशा अग्रवाल से शादी के संबंध में बातचीत करने 18 अप्रैल को उसके घर गई थी। वहां संतोष ने उसे जबरन घर में बंधक बना लिया। 4 दिनों तक उसे बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसने कई तरह की यातनाएं दी। वह उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता था। उसे बीड़ी और सिगरेट से जलाता था।   

मारपीट के कारण उसके अंग फ्रैक्चर हो गए। वह किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर घर पहुंची। वहां से निजी अस्पताल में इलाज कराती रही। इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट पर आरोपी संतोष उर्फ बताशा अग्रवाल के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी संतोष साइको है। पूर्व में भी एक युवती के साथ ऐसी हरकत कर चुका है। इसके साथ ही हत्या के प्रकरण में भी उसे सजा हाे चुकी है।

05 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BF ने 5 साल रेप किया, वीडियो बनाया, ब्लैकमेल किया

हरी मेहंदी हथेली पर लाल क्यों हो जाती है, पत्थर या धातु पर हमेशा ग्रीन रहती है

मप्र की सभी ग्राम पंचायतों में भाप केंद्र बनाने के आदेश

BF ने 2 साल रेप किया, शादी से मुकरा तो GF ने जेल पहुंचाया

MP में पूर्व मुख्यमंत्री की बहू की कोरोना से मौत

BF 6 साल तक घर में आकर रेप करता रहा, खुद को डॉक्टर बताता था

MP BOARD HELPLINE NUMBER 2021

CBSE 10th वालों के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर

BF ने रेप किया, प्रेग्नेंट GF को सुसाइड करना पड़ा, शादी नहीं कर रहा था

MP CORONA: 1145 पीड़ितों को मरने के लिए लावारिस छोड़ा

ASP के जज पति की कोरोनावायरस से मौत, छतरपुर में पदस्थ थे

COVID: होम्योपैथिक दवा ARS ALB 30 के लिए नई गाइडलाइन

MP में शहरी डॉक्टरों के डर से बगीचे में इलाज करा रहे हैं ग्रामीण



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2RrBjAW