मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूंगरिया बस स्टैंड नंबर 4 देवकी बाई से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 70 साल से वह यहां निवासी है, उसने कई बार जाकर ग्राम पंचायत सरपंच इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना दिलवाने की बात कही परंतु आज तक दोनों योजनाओं का लाभ नहीं मिला. चक्की में अकेली बेसहारा इस टूटे-फूटे मकान में वह 70 साल से निवासरत है. मकान बारिश में पूरा टपकता है, बारिश में शायद गिर भी सकता है, उसके पास अति गरीबी का राशन कार्ड भी है. उसके कोई आगे पीछे भी नहीं है जो उसकी मदद कर सके, इसलिए वह सरकार की योजना का लाभ लेना चाहती है. उसने बताया कि बकरी पालन पोषण कर के अपना गुजारा चलाती हूं. लगातार सरपंच सचिव की लापरवाही सामने आ रही है. उच्च अधिकारियों को ऐसे मामलों पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे कि सरपंच सचिव को जागरूक कर सके एवं ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ मिल सके.
from New India Times https://ift.tt/34wZIs7
Social Plugin