भोपाल। देश के कई हिस्सों जहाँ अभी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, वहीँ देश के कई हिस्सों में आंधी एवं बारिश भी हो रही है। देश के कई राज्यों में चक्रवात तूफान तौकते का असर दिखाई दे रहा है। आंधी बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य प्रदेश के 51 जिलों में आंधी बारिश या फिर हल्की बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी
अब मानसून आने का समय भी हो गया है जो इस वर्ष सामान्य रहने का अनुमान है। इस बीच देश के कई राज्यों में चक्रवात तूफान तौकते का असर दिखाई दे रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात तौकते (जिसे ताऊते भी कहा जा रहा है) को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। इन सबसे मौसम में काफी बदलाव आ रहा है और कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है। चेतावनी जाहिर की है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, लक्ष्यद्वीप, केरल, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा एवं गुजरात राज्यों में बारिश होगी। इनमें से कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
बारिश भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 15 से 19 मई के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर आंधी तूफान एवं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
16 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3bqSsSj

Social Plugin