18 वर्ष से अधिक का टीकाकरण ग्वालियर में हुआ शुरू, सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी हुई सीधी बात

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

18 प्लस का टीकाकरण के शुभारंभ पर युवाओं में उत्साह रहा। बुधवार को सुबह से ही युवा जीआर मेडिकल कालेज के जयारोग्य अस्पताल में टीका लगवाने के लिए पहुंचे। लंबी कतार में लगे 18 से 44 वर्ष तक के युवा वैक्सीन का टीका लगवाने खड़े रहे। पहले दिन 100 युवाओं का शेड्यूल रखा गया था, जिसमें से 96 को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। लंबे इंतजार के बाद वैक्सीन मिलने की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।

80 केंद्रों पर लगा 6732 लोगों को टीका

जिले में 80 केंद्रों पर 6 हजार 732 लोगों को वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगा। इसमें 2077 लोगों ने पहला व 4509 ने दूसरा डोज लगवाया। इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने 234 ने पहला व 939 ने दूसरा डोज लिया। वहीं 45 से 59 वर्ष के बीच के 1776 लोगों ने पहला व 3516 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया। अब गुरुवार को 85 केंद्रों पर टीकाकरण रखा गया है। वहीं 18 वर्ष से 45 आयु वर्ग के 100 युवाओं का टीकाकरण जेएएच में ही किया जाएगा।

आनलाइन पंजीयन कर भटके युवा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 18 से 45 वर्ष के बीच के युवाओं को टीका लगाने के लिए जेएएच में एक केंद्र बनाया गया। यहां वैक्सीन लगवाने के लिए मंगलवार तक आनलाइन पंजीयन के साथ शेड्यूल तय करना था, जिसमें जीआर मेडिकल कालेज निर्धारित था। 100 युवाओं ने अपना शेड्यूल तय कर लिया। इसके बाद जीआर मेडिकल कालेज का नाम आरोग्य सेतु व कोविन एप पर प्रदर्शित नहीं हुआ। वहीं 45 से अधिक उम्र के लिए अन्य केंद्र दिखाई दे रहे थे, जिन पर युवाओं ने अपना शेड्यूल तय कर लिया। उनके मोबाइल पर मैसेज भी आया, जिसमें समय व केंद्र के बारे में बताया गया। इस कारण कई केंद्राें पर युवा टीका लगवाने के लिए भटकते रहे और उन्हें बुधवार को वैक्सीन नहीं लग सकी।



from New India Times https://ift.tt/3nQRfcd