पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

सेवा चाहे समाज के नाम से की जाएगी या व्यक्ति के नाम से किए गए या किसी भी अच्छे उद्देश्य से की जाएगी परंतु कोविड-19 महामारी के समय में जहां लोग घर से बाहर निकलना तक नहीं चाहते वहीं धार जिले में लोधा समाज के युवाओं ने एक नई पहल शुरू की जिसके अंतर्गत धार जिले के मुख्य हॉस्पिटल और कॉविड सेंटर मैं आवश्यकता अनुसार भाप मशीन का वितरण किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय धार, कोविड चिकित्सालय धरावरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा, सरदारपुर मानव सेवा अस्पताल राजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसाई उप स्वास्थ्य केंद्र बादेडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदनावर उप स्वास्थ्य केंद्र तथा अमझेरा थाना बदनावर थाना आदि जगह पर भी भाप मशीन का वितरण लोधा समाज युवा संगठन जिला धार झाबुआ के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.

इस सेवा कार्य में लोधा समाज युवा संगठन जिला धार के संरक्षक राजेश कामदार जिला अध्यक्ष राहुल पटेल कोषाध्यक्ष आकाश लोधा सचिव चंद्रशेखर कामदार उपाध्यक्ष संदीप रिंगनोदिया जिला मीडिया प्रभारी लोधा विमल लववंशी रोशन रिंगनोदिया काका वाले विजय निरंजन पटेल राहुल रेवा टिया आदि समाज के सभी युवाओं का विशेष सहयोग रहा इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता लोधा विमल लववंशी ने बताया कि लोधा समाज युवा संगठन जिला धार झाबुआ ने इस महामारी के समय में जरूरतमंद लोगों के लिए और मरीजों के लिए लोधा समाज कोविड-19 हेल्पलाइन शुरू की हैं जिसमें जिले में अस्पताल व्यवस्था खाली बेड व्यवस्था और स्वास्थ्य संबंधित टीकाकरण संबंधित रक्त की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन और कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के लिए परामर्श और सेवा के उद्देश्य से यह हेल्पलाइन शुरू की है।
from New India Times https://ift.tt/3v2LFWP
Social Plugin