भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनलॉक मध्य प्रदेश के लिए गठित की गई मंत्रियों की समिति ने लिस्टिंग कर ली है कि दिनांक 1 जून 2021 से पहले चरण में मध्यप्रदेश में क्या खोला जाएगा और क्या बंद रहेगा। यह लिस्टिंग फाइनल नहीं है, दिनांक 31 मई 2021 को एक बार और मीटिंग होगी और इसमें फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
मध्य प्रदेश में 1 जून से यह खुलने की संभावना
सभी सरकारी कार्यालय 100% अधिकारी और 50% कर्मचारियों की उपस्थिति।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्री और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के ऑफिस 100% क्षमता के साथ।
बिल्डिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन से संबंधित कारोबार एवं सेवाएं।
दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सभी प्रकार की सेवाएं। जैसे प्लंबर, बिजली आदि।
अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल करने की अनुमति।
मृत्यु भोज का आयोजन अधिकतम 20 लोगों की उपस्थिति में किया जा सकता है।
मंदिर में अधिकतम 2 श्रद्धालु एक समय में उपस्थित रह सकते हैं।
मध्य प्रदेश में 1 जून के बाद भी यह बंद रहेंगे
सभी प्रकार के राजनीतिक आयोजन बंद रहेंगे।
सभी प्रकार के राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक विरोध प्रदर्शन बंद रहेंगे।
सभी प्रकार के सामूहिक धार्मिक आयोजन बंद रहेंगे।
सभी प्रकार के मॉल एवं सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।
ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क प्रोटोकॉल का पालन करवाना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी। अंतिम निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समूह द्वारा लिया जाएगा।
27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3hXyTp6
Social Plugin