JABALPUR: मॉर्निंग वॉक से लौटकर कीर्ति ने सुसाइड कर लिया - MP NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के केंट थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने शनिवार को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। जाँच के दौरान मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसे जाँच में लिया गया है।  

पुलिस के अनुसार केंट बंगला नं. 5 निवासी हेमंत रजक की बेटी कीर्ति रजक मॉर्निंग वॉक पर गई थी। वहाँ से लौटकर वह अपने कमरे में चली गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया। दोपहर तक वह कमरे से नहीं निकली, तो उसके भाई ने खिड़की से झाँककर देखा तो कीर्ति फंदे पर झूल रही थी। परिजनों ने तत्काल छत की शीट को तोड़कर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस के अनुसार जाँच में सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतका ने लिखा है कि माँ मैं जा रही हूँ, धोखा खाकर परेशान हूँ इसलिए यह कदम उठा रही हूँ। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3mO7fLH