“टीका उत्सव” का आयोजन कर किया जा रहा है टीकाकरण

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती तक “टीका उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियाँ पूरी की गई है। इसी के तहत आज ग्राम पंचायत तिरला मेंं “टीका उत्सव” का आयोजन किया गया है। इस टीकाकरण के लिए आमजनो को जागरूक करने के लिए नगर में सचिव कमलेश मुकाती, सरपंच दुर्गालाल कटारे द्वारा “टीका उत्सव” के लिए डोन्डी के माध्यम से टीकाकरण करवाये का संदेश दिया गया। कोविड परिस्थितियों पर सब गंभीर रहे। जन-प्रतिनिधि जनता को मास्क के उपयोग की समझाइश दें। इस क्षेत्र में कार्य कर रहे वालेंटियर्स सक्रिय हैं। टीकाकरण स्थल पर ए.एन.एम. पुष्पा बघेल द्वारा टीके लगाए गए व सी. एच. ओ. राजेन्द्र चन्द्रावत के द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से वेक्सीन लाभांवित का रजिस्ट्रेशन किया गया।
कोरोना महामारी को लाॅक करने के लिए गाइड लाइन का पालन करना होगा इसी के तहत फ्रंट लाइन वर्कर के द्वारा माइकिंग द्वारा जिसमें ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाईसर डाॅ. सुरेखा सिसोदिया व ग्राम तिरला की समस्त आशा कार्यकर्ता छत्रीपुरा से सन्तोष गजेन्द्र राणावत, प्रेमनगर से कोमल सोलंकी, माया कृष्णा शिन्दे एवं आशा सहयोगी सुशीला हरेसिंह ने नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया ,और लोगो को प्रेरित किया गया है, कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण करवाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करे इस उद्देश्य से पूरे नगर में घर-घर जाकर माइकिंग कर जागरूक किया जा रहा है इसके साथ ही मास्क का वितरण किया जा रहा है।



from New India Times https://ift.tt/3dV9hp5