फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के नन्दवल गांव में 25 वर्षीय युवक कौशलेंद्र वर्मा पुत्र जवाहर लाल वर्मा ने बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक दिमागी रूप से परेशान था. बिना कुछ बताए रोज की तरह सुबह 4:00 बजे सो कर उठना और खेतों को जाना जानवरों को चारा देना यही कार्य करता था. मृतक आज भी सुबह जल्दी उठकर घर से गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह लगभग छह 6:30 बजे के वक्त देखा की चौराहे के पास ही बबूल के पेड़ में एक शव लटक रहा है. जब नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि गांव का ही मृतक युवक कौशलेंद्र है. ग्रामीणों व परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे और शव को चिता पर लिटा कर मुखाग्नि देने ही वाले थे तब तक बौंडी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और चिता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मौके पर उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, अमित यादव, अमरिंदर व संतोष कुमार मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/3a3PF0P
Social Plugin